नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में आज (30 अक्टूबर 2021) आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रता (Relative Humidity) 75 फीसदी दर्ज की गयी जबकि शुक्रवार को सापेक्षिक आद्रता लगभग इसी समय 94 फीसदी दर्ज की गयी। शाम 5.30 बजे न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 58 प्रतिशत रही।
वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमशः 73 और 138 है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दोनों प्रदूषक फिलहाल मध्यम श्रेणी में हैं।
दिल्ली की कुल एयर क्वालिटी 303 या 'बहुत खराब' है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है। 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम दर्जें का, 201 से 300 के बीच खराब, 301 के 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच बेहद गंभीर माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार पर 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 325 का AQI दर्ज किया है, ITO का AQI 270 पर 'खराब' दर्ज किया गया है, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम AQI 293 खराब और शादीपुर का 'बहुत खराब' यानि 371 पर दर्ज किया गया।
नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई भी 'खराब' श्रेणी में रहा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) के मुताबिक बिगड़ती वायु गुणवत्ता और हवा में प्रदूषकों के बढ़ते स्तर से सांस संबंधी बीमारियों और विकारों की संख्या में गंभीर इज़ाफा देखा जा सकता है। इसका असर कमजोर, बुजुर्ग, बच्चों और युवा आबादी पर सीधा होगा।
द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) द्वारा 400 से ज़्यादा बच्चों पर किये गये शोध में पाया गया कि उनमें से 75.4 प्रतिशत ने सांस फूलने, 24.2 प्रतिशत ने आंखों में खुजली, 75.4 प्रतिशत बच्चों ने नियमित तौर पर छींकने या नाक बहने और 20.9 प्रतिशत को सुबह खांसी की शिकायत महसूस हुई।