स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): SL VS PAK 2nd Test: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने आज (24 जुलाई 2023) कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) में दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नजर मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने पर होगी। गॉल में रोमांचक पहला टेस्ट चार विकेट से जीतने के बाद मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
हालांकि कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लेकिन पहली पारी में युवा सऊद शकील के दोहरे शतक ने पाकिस्तान के लिये मैच का रुख पलट दिया। श्रीलंका के लिये सिर्फ धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay D’Silva) दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए चमक रहे थे, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से उन्हें क्रीज पर बेहतर सपोर्ट पर मिल पाया।
खब़र लिखे जाने तक धनंजय डी सिल्वा ने अपना 7वां चौका लगाकर 33 रन बनाये। इसके साथ ही पहले दिन लंच के समय दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 26 ओवर खेलकर श्रीलंका ने पहली इनिंग में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 79 रनों पर 4 विकेट खोये।
टीम श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
टीम पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, नोमान अली, नसीम शाह, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)