नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हीटवेव (Heatwave) के हालात स्थानीय तौर पर तेजी के मामले में कम होने की संभावना है, जबकि मध्य भारत में लगातार लू के हालात बने रहेगे। लगातार दूसरे दिन पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) में देश का सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिन जगहों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस या इससे ज़्यादा दर्ज किया गया, उनमें गुजरात का भुज (42), अहमदाबाद (41.9), गांधीनगर (41), महाराष्ट्र का अमरावती (42), वर्धा (43.2), मालेगांव (43.4), बाड़मेर (42.6) शामिल हैं। , राजस्थान में कोटा (41.8), उत्तर प्रदेश में झांसी (42.5), और मध्य प्रदेश में खंडवा (42.5), खरगोन (43), और खजुराहो (42.5) खासतौर से शामिल है।
इस बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सफदरजंग (दिल्ली के बेस स्टेशन) में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, साथ ही राजधानी को लू के हालातों से थोड़ी राहत मिलती दिखी।
दिल्ली भर में अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दर्ज किया गया: पालम (39.5), लोधी रोड (39), रिज (40.1), आयानगर (39.6), नजफगढ़ (40.6), नरेला (41.6), पीतमपुरा (41.1), एसपीएस मयूर विहार (37.5) जबकि गुरुग्राम में तापमान 41.4 और नोएडा में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना और विदर्भ (Telangana and Vidarbha) के कुछ हिस्सों में लू के हालात जारी रहेगें।
आईएमडी ने असम और मेघालय (Assam and Meghalaya) में अलग-अलग जगहों पर बिजली, तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी। नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवायें चलने के साथ अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।