20 अगस्त को Sonia Gandhi ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): संसद के मानसून सत्र के दौरान दिखाई दी विपक्षी एकता को आगे बढ़ाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने 20 अगस्त को समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं की एक वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) बुलायी। बैठक शाम 4 बजे होगी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हैं।

विपक्षी दलों ने पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) जासूसी मुद्दे और कृषि बिलों को निरस्त की अपनी मांग के जरिये संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament) के दौरान संसदीय कार्यवाही को बार-बार स्थगन करने को मजबूर किया। सत्र अपने निर्धारित समापन से दो दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जुलाई के आखिरी हफ़्ते में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया और सोनिया गांधी के साथ विपक्षी एकता पर चर्चा की, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ तेज रफ्तार से घेराव की योजना बनायी गयी। हाल ही में मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा साल पूरा किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More