एक बार फिर सामने आयी Sonu Sood की दरियादिली

न्यूज़ डेस्क (स्तुति महाजन): सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बन चुके है। ट्विटर और सोशल मीडिया पर उनसे मदद मांगने वालों का तांता लगा रहता है। कोरोना काल (Corona era) के बीच सोनू की मदद की कोशिशों ना सबका दिल जीत लिया। लॉकडाउन के दौरान सोनू ने अपने खर्चे पर जरूरतमंद लोगों तक सीधी मदद पहुँचायी। प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को घरों तक पहुँचाया। गरीब परिवार की मकान बनवाने में मदद की। किसी की फीस भरी, लोगों को खाने के लिए पैसे दिये। और अब गरीब और जरूरतमंद लोगों को ऑप्रेशन का खर्चा भी अपनी जेब से उठा रहे है। हाल ही में उन दरियादिली का एक और नमूना ट्विटर पर देखने को मिला।

सोनू ने ट्विट कर लिखा कि- शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं। इस समय स्कूल, कॉलेज और अध्यापकों के लिए परीक्षा की घड़ी है। फ़ीस के लिए स्टूडेंट्स से उनकी पढ़ाई का हक़ ना छीने।

https://twitter.com/SonuSood/status/1310460503362162689

सोनू के इस ट्विट के ज़वाब में अनिल भारद्वाज लिखते है कि- सोनू भाई दर्द पर हाथ रख दिया है आपने, मेरी भी बेटी का नाम काट दिया है स्कूल वालो ने।

यूजर अनिल भारद्वाज के ट्विट पर ज़वाब देते हुए एक्टर सोनू सूद लिखते है कि- डिटेल्ज़ भेजें। दोबारा लिखवा देगें।

लोगों की मदद करने के साथ फिलहाल सोनू दो साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। जल्द ही यशराज के बैनर तले बनने वाली फिल्म की शूटिंग वे शुरू करने वाले है। अपने बिजी शेड्यूल (Busy schedule) के दौरान लोगों की मदद करने का सिलसिला उनकी ओर से लगातार बना हुआ है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More