न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रतापगढ़ (Partapgarh) आकाश तोमर की अगुवाई में जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले भर में मुस्तैदी, तैनाती, पेट्रोलिंग और क्राइम मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। इसी क्रम में थाना जेठवारा अन्तर्गत एक स्थानीय बाहुबली को पुलिस ने धरदबोचा है। जो कि चुनाव आयोग द्वारा लगायी गयी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of Model Code of Conduct) करते हुये, प्रत्याशियों को चुनाव ना लड़ने और नामांकन वापस लेने की खुली धमकी दे रहा था।
गौरतलब है कि आगामी पंचायती चुनावों के मद्देनजर पूरे जिले में है क्रिमिनल प्रोसीज़र कोड (Criminal procedure code) की धारा 144 लगायी गयी है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जा सके। इसी क्रम में मनेहूं के गांव के पूर्व प्रधान गुलहसन खान ने चुनाव लड़ रही प्रत्याशी बड़की गुप्ता को खुलेआम धमकी देते हुए चुनाव ना लड़ने की बात कही। जिस पर बड़की गुप्ता ने थाना जेठवारा में लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने गुलहसन खान, असफाक और तीन चार अज्ञात लोगों पर मु0अ0सं0 147/21 धारा 171-A, 506, 34 इंडियन पीनल कोड के तहत मामला दर्ज कर लिया।