SP मुखिया अखिलेश यादव कहा, ”भगवान कृष्ण रोज सपने में मुझसे कहते हैं कि…”

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने बीते सोमवार (3 जनवरी 2022) को कहा कि भगवान कृष्ण रोज रात उनके सपनों में आते हैं और उन्हें बताते हैं कि वो राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगें और “राम राज्य” की स्थापना करेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा की बहराइच से विधायक माधुरी वर्मा (BJP’s Bahraich MLA Madhuri Verma) को अपनी पार्टी में शामिल करने के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में ये बात कहीं।

बता दे कि जाति से कुर्मी वर्मा दूसरी बार विधायक बनी हैं। वो साल 2010 से 2012 तक यूपी की विधान परिषद की सदस्या भी रहीं है। बहराइच जिले की नानपारा विधानसभा सीट (Nanpara assembly seat of Bahraich district) से मौजूदा भाजपा विधायक (BJP MLA) को शामिल किये जाने से उत्साहित अखिलेश यादव ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की राह तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा, “राम राज्य (Ram Rajya) का रास्ता समाजवादी (समाजवाद) रास्ते से होकर निकलता है। जिस दिन ‘समाजवाद’ की स्थापना होगी, राज्य में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, “भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) हर रात मेरे सपनों में आकर मुझसे कहते हैं कि हमारी सरकार (यूपी में) आ रही है।” उन्होंने ये भी दावा किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) राज्य में पूरी “नाकाम” रही है। आदित्यनाथ को सीएम के तौर पर नाकाम करार देते हुए, यादव ने भाजपा के दिग्गज (पीएम मोदी और अन्य भाजपायी दिग्गज) नेताओं के चुनावी प्रचार की तुलना छात्रों के माता-पिता से की जो कि उन्हें पेपर में पास करवाने के लिये नकल में मदद करते है।

उन्होंने कहा, “मुझे हैरत है कि क्या बीजेपी ने अपने सभी अपराधियों और माफिया नेताओं को साफ करने के लिये वॉशिंग मशीन खरीदी है? भाजपा में ऐसे कई दिग्गज नेता थे जिन्होंने अपने खून-पसीने से सालों तक पार्टी को मजबूत किया। यहां तक ​​कि वे कभी-कभी कहते हैं कि उन्होंने ही पार्टी के लिये पसीना बहाया, लेकिन ये नहीं जानते कि आदित्यनाथ कहां से आ गये। ऐसे भाजपा नेताओं की मजबूरी और बेबसी पर मुझे तरस आता है।

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अपनी सीट के सवाल पर यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस पर फैसला करेगी। उन्होनें चुटकी लेते हुए आगे कहा कि- “हमारे पड़ोसी देश ने हमारे मुख्यमंत्री से कुछ सीखा है। चीन ने अरूणाचल में हमारे कई गांवों के नाम बदल दिये हैं। ये चलन हमारे मुख्यमंत्री ने शुरू किया था लेकिन चीन ने ये भी उनसे सीख लिया है।”

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा (Senior IAS Officer Durga Shankar Mishra) को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाये जाने पर, सपा प्रमुख ने कहा, “हमारे बाबा मुख्यमंत्री सो रहे थे और अचानक उनके मुख्य सचिव को बदल दिया गया और उन्हें पता नहीं चला। वो खुद कहते हैं कि मैं दोपहर 12 बजे तक सोता हूं।”

घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के अपने चुनावी वादे पर, अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा है, जिसे उनके मुफ्त बिजली के वादे से सबसे ज्यादा झटका लगा है। साल 2012 से 2017 तक अपने पिछले कार्यकाल में सपा ने कई बिजली परियोजनायें (Power Project) शुरू की थीं, जिन्हें भाजपा सरकार ने कभी पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वे परियोजनायें पूरी हो जायेगी और सभी घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers) को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More