SP ने राज्यसभा चुनाव के लिये रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को उतारा चुनावी मैदान में

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): राज्यसभा चुनाव के लिये राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी (SP-Samajwadi Party) और रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिये सपा के तीसरे उम्मीदवार होंगे। रालोद उत्तर प्रदेश में सपा की अगुवाई वाले गठबंधन की घटक पार्टी है।

इससे पहले बीते बुधवार (25 मई 2022) को कपिल सिब्बल और जावेद अली (Kapil Sibal and Javed Ali) ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सिब्बल ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ दी थी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

15 राज्यों में फैली 57 राज्यसभा सीटों के लिये चुनाव 10 जून को होंगे। सीटों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश में है, जहां खाली पड़ी 11 राज्यसभा सीटों के लिये वोटिंग होनी है। इस साल फरवरी-मार्च में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले रालोद ने 33 में से केवल आठ सीटों पर जीत हासिल की, जिस पर पार्टी ने उम्मीदवार खड़े किये थे। सपा को 111 सीटें मिलीं, जो कि 2017 विधानसभा चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन था।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल की, इसके साथ ही 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल कर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पिछले 37 सालों में राज्य में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में फिर से वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More