न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): Space Junk: जर्मन डेटाबेस कंपनी स्टेटिस्टा (German Database Company Statista) ने उन देशों की लिस्ट जारी की है, जो अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा कचरा पैदा कर रहे हैं। कंपनी ने नासा (NASA) के डेटा का ही इस्तेमाल किया और निष्कर्ष निकाला कि रूस 7,000 से ज्यादा मलबे के साथ टॉप पर काबिज है।
रिपोर्ट ने नासा के ऑर्बिटल डेब्रिस क्वार्टरली न्यूज (Orbital Debris Quarterly News) से 4 फरवरी 2022 तक के आंकड़ों का हवाला दिया। कंपनी ने कहा कि, “टूटे हुए उपग्रहों, रॉकेट बूस्टर और हथियारों की टेस्टिंग से हजारों कचरे के टुकड़े जो हमने सालों से लॉन्च किये हैं, ऑर्बिट (Orbit) में फंस गये हैं, ये मलबा लगातार कई दिक्कतें पैदा कर रहा है।
लिस्ट के साथ देखे किन देशों ने अंतरिक्ष में फैलाया सबसे ज्यादा मलबा
रूस – 7,032
यूएस – 5,216
चीन – 3,854
फ्रांस – 520
जापान – 117
भारत – 114
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी – 60
यूके – 1