न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): झारखंड के रांची में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पांच साल की कैद की सजा सुनायी और चारा घोटाले के पांचवें मामले में उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
माना जा रहा है कि गिरती सेहत और बढ़ती उम्र हवाला देते हुए बचाव पक्ष के वकील अब केस को हाईकोर्ट में ले जायेगें। लालू प्रसाद यादव लगातार बीपी और शुगर (BP and Sugar) की समस्या से जूझ रहे है। इससे पहले अदालत के आदेश पर रिम्स रांची (RIMS Ranchi) के डॉक्टरों ने उनकी सेहत की जांच पड़ताल करते हुए बताया था कि उनकी किडनी लगातार कम काम रही है।