न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली एयरपोर्ट पर आज (28 मार्च 2022) स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे प्लेन और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गये। टक्कर पुशबैक के दौरान हुई यानि कि जब विमान को यात्री टर्मिनल (Passenger Terminal) से रनवे पर ले जाया जा रहा था। बाद में विमान को बे में ले जाया गया और चोक से सुरक्षित किया गया। विमान को दिल्ली से जम्मू (Jammu) के लिये उड़ान भरनी थी। जिसके लिये उड़ान में बुक किये गये यात्रियों के लिये रिप्लेसमेंट प्लैन की व्यवस्था की गयी।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि- “आज स्पाइसजेट की उड़ान SG 160 को दिल्ली और जम्मू के बीच ऑपरेट की जाने वाली थी। सभी व्यवस्थायें पूरी निर्धारित तरीके से चल रही थी। इस बीच पुश बैक के दौरान राइटविंग के ट्रेलिंग किनारा एक खंभे से टकरा गया। जिससे कि एलेरॉन (Aileron) को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिये रिप्लेसमेंट प्लेन की व्यवस्था की गयी।”