स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): श्रीलंका (Sri Lanka) ने आज (13 जनवरी 2022) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (ODI series) के लिये टीम का ऐलान किया। सीरीज रविवार से पल्लेकेले में शुरू होने जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे का आमना-सामना होगा। तीनों मैच पल्लेकेले में खेले जायेगें, दूसरा और तीसरा मैच 18 जनवरी और 21 जनवरी को होगा।
इस सीरीज के लिये श्रीलंका क्रिकेटर चयन समिति (Sri Lanka Cricketer Selection Committee) ने खिलाड़ियों को सिलेक्ट कर लिया है। बता दे कि सीरीज का पहला मैच 16 जनवरी 2022 को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में होगा। धनंजया डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) फिलहाल पैटरनिटी लीव पर है, इसलिये वो पूरी तरह से इस सीरीज़ में नदारद रहेगें। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो, जेनिथ लियानागे और कामिल मिसारा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, इसलिये इन तीनों को भी सीरीज़ से बाहर रखा गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये सिलेक्टिड किये गये नाम कुछ इस तरह से है: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, मिनोड भानुका, चरित असलंका, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), जेफरी वेंडरसे, नुवान तुषारा, रमेश मेंडिस, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, चमिका गुनासेकेरा, दिनेश मेंडिमल, कुसल, नुवान प्रदीप, शिरन फर्नांडो, कामिंडू मेंडिस।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, पुलिना थरंगा, निमेश विमुक्ति, आशियान डेनियल, असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando), विश्व फर्नांडो को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर नॉमिनेट किया गया है।