SSP Akash Tomar ने इटावा जनपद में थानों के जीर्णोद्धार के लिए आबंटित की धनराशी

न्यूज़ डेस्क (इटावा): जनपद में कड़ी कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने की और भी विशेष रूप से ध्यान से रहे है। इसी दिशा में आकाश तोमर ने पूर्व में थाना प्रभारियों द्वारा थाने की मरमत और जीर्णोद्धार के लिए प्राप्त हुए प्रार्थन पत्र पर गौर फरमाते हुए एक कमेटी का गठन किया। ये भी पढ़ें – धरा गया लूटपाट करने वाला बड़ा गिरोह, लूटपाट समेत कई वारदातों में शामिल थे आरोपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित इस कमेटी में सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण को शामिल किया गया। इस कमेटी ने थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त हुए प्रार्थन पत्र का गहनता से अवलोकन किया जिसके पश्चात आकाश तोमर द्वारा सभी थानों पर कार्यालय, भोजनालय, आरक्षीगण बैरक एवं आवास हेतु धनराशी का वितरण किया।

WhatsApp Image 2021 03 04 at 8.16.38 PM

बता दें कि धनराशी उपलब्ध करने के साथ-साथ थाना प्रभारियों को मरम्मत (renovation) कार्य प्रारंभ कराने से पूर्व 5 फोटो और मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद 5 फोटो और कराये गए कार्य के बिल की एक प्रति अंकित शाखा को समय से उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। ये भी पढ़ें – धरा गया लूटपाट करने वाला बड़ा गिरोह, लूटपाट समेत कई वारदातों में शामिल थे आरोपी

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More