गृहमंत्री अमित शाह के सहारनपुर दौरे के मद्देनज़र SSP आकाश तोमर ने किये सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है। इसी बीच आज गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर के दौरे है। इस दौरान उन्होनें डोर-टू-डोर कैम्पेन (Door-To-Door Campaign) करके भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Akash Tomar) आकाश तोमर ने खुद संभाली। बता दे कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एसएसपी आकाश तोमर कई दिनों से ब्रीफिंग कर रहे थे, जिसके बाद सुरक्षा तैयारियों का खाका बुना गया।

इस दौरान एसएसपी आकाश तोमर ज़मीनी हालातों पर काफी सक्रिय दिखे। साथ ही उन्होनें खुद ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का खुद जायजा लिया। एसएसपी तोमर ने देवबंद, ग्राम कोटा और न्यू शारदा नगर (New Sharda Nagar) में बंदोबस्ती का ब्लू प्रिंट तैयार कर उसे ज़मीनी हालातों पर उतारा। इस दौरान लोकल इंटेलीजेंस यूनिट, सर्विलांस यूनिट, स्वॉट टीम (SWOT Team) समेत पीएसपी के ज़वानों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया। कॉर्डिनेशन बनाये रखने के लिये इंटीग्रेटिड कमान एंड कंट्रोल सेन्टर (Integrated Command and Control Center) बनाया गया।

बता दे कि सहारनपुर में अतिवादी तत्वों (Extremist Elements) और असामाजिक तत्वों समेत संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने के लिये सीसीटीवी की लाइव फुटेज मॉनिटरिंग के लिये भी विशेष टीम की गठन किया गया। इसके अलावा एक दिन पहले ही गृहमंत्री के रूट पर डॉग स्कवॉड की भी तैनाती की गयी। किसी भी तरह के हालातों के निपटने के लिये बम डिस्पोजल स्क्वॉड, दमकल और पुलिस के स्नाइपर्स (Police Snipers) की भी तैनात किया गया। गृहमंत्री के रूट किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम के बचने के लिये एसएसपी तोमर के निर्देश पर बैरिकेडिंग और डायवर्जन (Barricating and Diversion) लगाये गये।

गृहमंत्री के सुरक्षा मुहैया करवाने के लिये एक दिन पहले ही एनएसजी के अधिकारियों की टीम ने एसएसपी तोमर के साथ हाईलेवल बैठक की थी। जिसके बाद बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था (Multilevel Security System) का खाका तैयार किया गया। अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिये दूसरे जिलों से पुलिसकर्मियों और पीएसी की टुकड़ियों को निशानदेह इलाके में तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इंटेलीजेंस इनपुट्स (Intelligence Inputs) को एनएसजी टीम के साथ तुरन्त साझा करने के भी निर्देश दिये है। खास बता ये रही कि सभी टीमों में बेहतर समन्वय बनाये रखने के लिये सभी को वायरलैस कम्युनिकेशन की एक खास फ्रिक्वेंसी पर जोड़ा गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More