State Bank of India ने डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले खाताधारकों को भेजा अलर्ट, पढ़े पूरी खब़र

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने हाल ही में डिजीटल ट्रांजेक्शन करने वाले खाताधारकों को अलर्ट भेजा। जिसके मुताबिक एसबीआई ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, यूटिलिटी ऐप योनो और योनो लाइट गुरुवार (17 जनवरी 2021) को दो घंटे के लिये बंद रहेंगे।

एसबीआई ने ये जानकारी ट्वीट कर दी ताकि एसबीआई के ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। SBI ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग, UPI पेमेंट, YONO, YONO Lite गुरुवार 17 जून, 2021 को देर रात 12.30 बजे से दो घंटे काम नहीं करेगें। गौरतलब है कि SBI के ग्राहक गुरुवार देर रात 2.30 बजे तक इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पायेगें।

गुरूवार की रात के दौरान दो घंटे तक एसबीआई ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट (UPI Payment), योनो, योनो लाइट की सेवायें फिर से बाधित होंगी। एसबीआई ने अपने ट्विट में ग्राहकों से सहयोग की गुज़ारिश की है ताकि उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव मुहैया करवाया जा सके।

एसबीआई ऑनलाइन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई भुगतान, योनो, योनो लाइट सेवाओं को बाधित करने के पीछे रखरखाव गतिविधियों के संचालन को अहम वज़ह माना जा रहा है। ये कवायद एसबीआई तयशुदा समय (fixed time) पर करवाता रहता है। एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि हम 17.06.21 को 00:30 बजे से 02:30 बजे के बीच रखरखाव गतिविधियाँ करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। खाताधारकों से अनुरोध है कि अपना सहयोग बनाये रखे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More