बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Stock Market: बैंकिंग, वित्तीय और इंफ्रा शेयरों में मजबूत लिवाली के आज (16 मार्च 2022) भारतीय शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) में डेढ़ फीसदी से ज़्यादा की मजबूती देखी गयी। वैश्विक बाजारों के असर से कारोबारी दिन की शुरूआत के साथ ही सेंसेक्स 56,555.33 अंकों पर दिखा। साथ ही सुबह के कारोबार के दौरान इसने रफ्तार पकड़ते हुए 56,761.01 अंकों के उच्च स्तर को छुआ।
30 स्टॉक वाला एसएंडपी बीएसई (BSE) सेंसेक्स में 859.82 अंक या 1.54 फीसदी की रफ्तार देखी गयी। जिसकी वज़ह से दोपहर सेसेंक्स 56,636.67 अंकों पर कारोबार करता दिखा। बीते कारोबारी दिन (15 मार्च 2022) सेसेंक्स 55,776.85 अंकों के साथ बंद हुआ था। बीते मंगलवार को सेंसेक्स में 709.17 अंक यानि की 1.26 गिरावट देखी गयी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE– National Stock Exchange) का ब्रॉड निफ्टी-50 पिछले कारोबार दिन के मुकाबले 256.50 अंक और 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 16,919.50 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीते मंगलवार को निफ्टी में 208.30 अंकों के साथ 1.23 फीसदी की सीधी गिरावट देखी गयी।
आज बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी में तेजी देखी गयी। एक्सिस बैंक के शेयर 3.77 फीसदी बढ़कर 724.55 रुपये पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के स्टॉक 3.35 फीसदी बढ़कर 926 रुपये पर पहुंच गये। बजाज फाइनेंस 2.57 फीसदी बढ़कर 6836.05 रुपये पर और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 2.61 प्रतिशत बढ़कर 16119.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
अल्ट्राटेक सीमेंट 2.93 फीसदी उछलकर 6197.05 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील 2.24 प्रतिशत बढ़कर 1261.25 रुपये पर और इंफोसिस (Infosys) के दाम प्रति शेयर 1.68 फीसदी बढ़कर 1870 रुपये पर पहुंच गये। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ सन फार्मा (Sun Pharma) 0.78 प्रतिशत गिरकर 885 रुपये पर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था।