बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज (15 जून 2022) को नैरो बैंड में कारोबार करते दिखे क्योंकि बजाज, टाटा स्टील, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक (SBI and ICICI Bank) जैसे शेयरों को रैली का सीधा फायदा मिलता दिखा। इसके बावजूद ऑफसेट से हुए नुकसान का असर एनटीपीसी, एचयूएल, इंफोसिस, विप्रो और आरआईएल (Wipro and RIL) के शेयरों पर भी साफ देखा गया।
30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.11 फीसदी की रफ्तार के साथ 60.54 अंक चढ़ा और 52,754.11 अंकों पर काम करता दिखा । बीते कारोबारी दिन (14 जून 2022) 1.26 के आसपास ये 52,693.57 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले सेंसेक्स ने आज के कारोबारी दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ 52,650.41 अंकों के साथ की और 52,538.51 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद सेंसेक्स ने 52,867.73 अंक के उच्चतम को छुआ। साथ ही ये दिन में कई बार नैरो बैंड (Narrow Band) में फिसलकर लाल निशान पर कारोबार करता दिखा।
पिछले लगातार तीन कारोबारी दिनों से सेंसेक्स में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। मंगलवार (14 जून 2022) को सेंसेक्स 153.13 अंक यानि कि 0.29 फीसदी टूटा था। सोमवार (13 जून 2022) को सेंसेक्स 1456.74 अंक यानि कि 2.68 फीसदी और बीते हफ़्ते के आखिरी कारोबारी दिन (10 जून 2022) ये 1016.84 अंक यानि 1.84 फीसदी टूटा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी (Nifty) 50 अपने पिछले दिन के 15,732.10 अंक के मुकाबले 24.40 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,756.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। बजाज ट्विन्स के शेयरों में भी खरीदारी को मजबूत समर्थन मिलता दिखा। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 4.19 फीसदी बढ़कर 11810 रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस 1.94 प्रतिशत बढ़कर 5479.80 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील (Tata Steel) के स्टॉक 1.94 फीसदी बढ़कर 963.65 रुपये पर पहुंच गये। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 1.34 प्रतिशत बढ़कर 453.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आईसीआईसीआई बैंक 1.20 फीसदी बढ़कर 693.95 रुपये पर पहुंच गया। बेंचमार्क सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 में से 12 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
एनटीपीसी 1.42 फीसदी अंकों की गिरावट के साथ 149.10 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) 1.17 फीसदी गिरकर 2146.80 रुपये पर आ गया। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2622.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इसके साथ ही सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी (Nestle India and HDFC) लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे।