बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) आज (19 जनवरी 2022) लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दबाव में दिखा। बेंचमार्क सेंसेक्स 525 अंक और निफ्टी 18,000 अंकों का सीधा गोता लगाया। आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों (IT, FMCG, Banking & Financial stocks) में भारी बिकवाली का दबाव रहा। इंफोसिस करीब दो फीसदी लुढ़क गया। विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस में भी करीब डेढ़ फीसदी की सीधी गिरावट दर्ज की गयी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स दोपहर करीब 12.25 पर 60,229.34 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन ये 60,754.86 अंकों पर कारोबार कर रहा था, यानि कि इसे 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 525.52 अंक नीचे आना पड़ा। सेंसेक्स 60,845.59 अंक पर खुला और 60,870.17 के उच्च स्तर को छू गया। जिसके बाद ये सेंसेक्स 60,148.77 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 (Broad Nifty-50 of National Stock Exchange) 17,950.45 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.90 प्रतिशत या 162.60 अंक कम रहा। बीते कारोबारी दिन इसने 18,113.05 अंक पर अपना कारोबार समेटा था।
बीते कारोबारी दिन एशियन पेंट्स (Asian Paints) 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3279.05 रुपये पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ 7378.95 रुपये पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर में भारी गिरावट आयी। अल्ट्राटेक सीमेंट ने बीते सोमवार (17 जनवरी 2022) को कहा कि चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 1,708 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष (Last Financial Year) की इसी अवधि के दौरान ये 1,584 करोड़ रुपये था। लाभ में इज़ाफा मुख्य रूप से पिछले सालों के टैक्स में 535 करोड़ रुपये के एकमुश्त मुनाफे के कारण है।
बजाज फाइनेंस 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 7561.50 रुपये पर; इंफोसिस 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1885.15 रुपये पर; एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.85 प्रतिशत गिरकर 1197.30 रुपये पर; आईसीआईसीआई बैंक 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 808.65 रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2327 रुपये पर बंद हुआ।