बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): Stock Market: ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बढ़त के साथ बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स (Benchmark Equity Index) आज (22 दिसम्बर 2021) को हरे निशान के साथ खुला। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 331.32 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 56650.33 खुला। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 102.20 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ सुबह 9.35 बजे 16873 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स पर ऑटो, ऊर्जा और धातु से जुड़े शेयर (Auto, energy and metal stocks) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।