बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): Stock Market: बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूत लिवाली से आज (3 जनवरी 2022) सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गयी। दोपहर करीब 12.20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी दिन (Business Day) के मुकाबले 1.09 प्रतिशत या 632.59 अंक बढ़कर 58,886.41 अंकों पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन ये 58,253.82 अंकों पर काम कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी-50 अपने कारोबारी दिन के मुकाबले 185.15 अंक या 1.07 प्रतिशत ज़्यादा पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन ये 17,354.05 अंकों के साथ बंद हुआ जबकि आज ये 17,539.20 अंकों पर कारोबार करता दिखा।
आज निफ्टी (Nifty) मजबूती के साथ 17,387.15 अंकों पर खुला और तेजी दिखाते हुए इसने 17,544.90 अंकों का आंकड़ा छुआ। इस दौरान बैंकिंग और आईटी शेयरों में लिवाली में भारी उछाल देखा गया। एक्सिस बैंक के शेयरों में दो फीसदी की सीधी बढ़त देखी गयी। आईसीआईसीआई बैंक 1.92 प्रतिशत बढ़कर 754.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी बैंक 1.82 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1506.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक 1.48 प्रतिशत बढ़कर 467.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
आईटी शेयरों (IT stocks) ने भी बेहतर परफॉर्म किया। टीसीएस 1.91 फीसदी उछलकर 3808.20 रुपये पर पहुंच गया। HCL Technologies 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1326.80 रुपये पर कारोबार कर रही था। इंफोसिस 0.60 प्रतिशत बढ़कर 1900.95 रुपये और विप्रो 0.39 प्रतिशत बढ़कर 718 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ पांच कंपनियों के शेयर ही लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज (Dr Reddy’s Laboratories) 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 4871.35 रुपये पर बंद हुआ। टाइटन 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2514.05 रुपये पर आ गया। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 7583 रुपये पर कारोबार कर रहा था।