बिजनेस डेस्क (राजकुमार यादव): बैंकिंग और आईटी शेयरों में लिवाली को मजबूती के कारण भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्रमुख सूचकांक के आज (2 जनवरी 2022) लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गयी। बीते लगातार दो कारोबारी दिनों के दौरान दो दिनों की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए सेंसेक्स आज 59,293.44 अंक पर शानदार बढ़त के साथ खुला और 59,536.53 अंकों के उच्च स्तर को छुआ।
आज दोपहर करीब 12.25 बजे 30 शेयर वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 59,427.95 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो कि बीते कारोबारी दिन 58,862.57 अंक पर बंद हुआ था। आज इसमें 565.38 अंकों की तेजी देखी गयी। सेंसेक्स में मंगलवार (1 जनवरी 2021) को 848.40 अंक या 1.46 प्रतिशत का सीधा इज़ाफा देखा गया, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट 2022-23 में आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिये निवेश को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा था।
केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री ने चालू वित्तवर्ष में पूंजीगत व्यय (Capital expenditure in the current financial year) को 5.54 लाख करोड़ रुपये से 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी 50 आज 17,746.30 अंक पर कारोबार करता दिखा। जबकि बीते कारोबारी दिन के मुकाबले में इसमें 169.45 अंक या 0.96 प्रतिशत की रफ्तार दिखी। इससे पहले निफ्टी बेहतर स्थिति में 17,706.20 अंक पर खुला और इसने 17,768.30 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा।
बैंकिंग, वित्तीय और आईटी शेयरों (Banking, Financial and IT stocks) में खरीदारी को पुख़्ता सपोर्ट मिला। बजाज फिनसर्व के स्टॉक 5.19 प्रतिशत बढ़कर 16716.40 रुपये पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक के शेयर 4.60 प्रतिशत बढ़कर 964.50 रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस में भी 3.20 प्रतिशत के तेजी देखी गया, जिसके बाद इसके शेयर के दाम बढ़कर 7249.25 रुपये पर पहुंच गये। कोटक बैंक 2.99 फीसदी की तेजी के साथ 1941.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
आईटी शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 3.50 फीसदी बढ़कर 1172.50 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो 1.92 प्रतिशत बढ़कर 587.90 रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 1.49 फीसदी बढ़कर 3858.80 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि टेक महिंद्रा 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1467.30 रुपये पर कारोबार कर रही था। सेंसेक्स के इन प्रमुख शेयरों में गिरावट देखी गयी, सन फार्मा 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 885 रुपये पर बंद हुआ। नेस्ले इंडिया 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18532 रुपये पर; मारुति सुजुकी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8499.85 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7477.55 रुपये पर बंद हुआ।