न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दो गुटों के बीच हुए पथराव की वारदात में एक शख़्स घायल हो गया। हिंसा सोमवार (15 अगस्त 2022) को आशियाना थाना इलाके से सटे बांग्ला बाजार (Bangla Bazaar) इलाके में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान हुई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया (Joint Commissioner of Police Piyush Mordia) ने बताया कि, ” दो गुट तिरंगा यात्रा तेलीबाग (Telibagh) और बांग्ला बाजार में निकाला रहे थी। इस बीच एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला किया और पथराव किया। इस झड़प में कुछ कारों और दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। एक शख़्स को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंज़िश थी और हंगामे का तिरंगा रैली से कोई लेना-देना नहीं था। मौका ए वारदात पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह (DCP Purvi Prachi Singh) पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर धारा 504, 506, 7, 427, 323, 147, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की पहचान के लिये वीडियो फुटेज का इस्तेमाल कर रही हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने आगे बताया कि “मामला शांत कर करा लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है, सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।”