न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारत ने आज 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच लक्ष्य को निशाना बनाने वाली अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime Missile) का परीक्षण किया। ये मिसाइल परमाणु वॉरहेड (Nuclear Warhead) ले जाने में पूरी तरह सक्षम है। इसे ओडिशा के तट के पास बालासोर से दागा गया। अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि क्लास के तहत नये वेरियंट वाली मिसाइल है। इसे कई नयी और उन्नत तकनीकों से लैस किया गया है। इसे कनस्तर के भीतर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
इस परीक्षण के दौरान परमाणु सक्षम सामरिक मिसाइल अग्नि प्राइम में कई नये फीचर जोड़े गये हैं। टेस्टिंग के दौरान इसने हाई एक्यूरेसी (High Accuracy) के साथ अपने मिशन के मकसद को पूरा किया। इससे पहले इसका परीक्षण इसी साल जून महीने में किया गया था। जल्द ही इसमें कई और जरूरी सुधार करके सेना को सौंप दिया जायेगा। ऑप्रेशनल लेवल पर ये फिलहाल पूरी तरह खरी उतरी है।
बता दे कि भारत नई तकनीकों और क्षमताओं को अपनाकर अपने सामरिक मिसाइल शस्त्रागार (Strategic Missile Arsenal) को और मजबूत करने की प्रक्रिया में लगातार लगा हुआ है। अग्नि-5 मिसाइल का भी हाल ही में सफल परीक्षण किया गया था।