न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज राजस्थान के जालोर में रिएक्टर स्केल (Reactor Scale) पर 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप देर रात 2:26 बजे के आसपास आया। भूंकप का केंद्र राजस्थान से करीब 150 किलोमीटर दूर जोधपुर में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में 25.03 अक्षांश और 72.35 देशांतर पर स्थित था।
भूंकप के झटके महसूस होने पर सो रहे लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर आ गये। जालोर (Jalore) में ये झटके सांचौर, रानीवाड़ा (Raniwada) और भीनमाल इलाकों में पांच मिनट के दौरान दो बार महसूस किये गये। फिलहाल खब़र लिखे जाने तक किसी तरह के गंभीर जानमाल की हानि दर्ज नहीं की गयी है। दूसरी ओर तड़के सुबह प्रशासनिक विभाग से जुड़ी टीम के कई अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।