न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमाई इलाके से आज (5 जनवरी 2022) सुबह आये भूकंप के बाद दिल्ली एनसीआर (Earthquake In Delhi-NCR) और जम्मू-कश्मीर में तेज झटके महसूस किये गये। ये भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का था। इसका असर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और नोएडा समेत उत्तर भारत (North India) के कुछ हिस्सों में साफ देखा गया, लेकिन इससे किसी के भी हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।
सुबह 9.45 बजे आये इस भूकंप का केंद्र (Epicenter Of The Earthquake) अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा (Afghanistan-Tajikistan border) पर था। जम्मू-कश्मीर में इसके काफी तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप 36.34 डिग्री उत्तर अक्षांश (Latitude) और 71.05 डिग्री पूर्व देशांतर (Longitude) में 181 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटकों से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों में दहशत फैल गयी।
देर रात आये इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS- National Center of Seismology) की शुरूआती की रिपोर्टों में मुताबिक इसका केन्द्र पंजाब का अमृतसर बताया गया लेकिन बाद में एनसीएस ने इसमें सुधार किया। बता दे कि भूकंप का केंद्र हिंदू कुश हिमालयी इलाके में है, जहां इंडो ऑस्ट्रेलियन प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है। ये इलाका भूकंप की नज़रिये से अत्यधिक सक्रिय इलाका है। भूकंप के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किये गये हैं। पंजाब के लुधियाना, जम्मू और श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते देखा गया।
भूकंप के तेज झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों में भी महसूस किये गये। पड़ोसी मुल्क से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।