नई दिल्ली (शौर्य यादव): हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU-Delhi University) के कई कॉलेजों से जीतकर आने वाले छात्रसंघ के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP- Aam Aadmi Party) की स्टूडेंट विंग CYSS का दामन थामा। इस मौके पर वरिष्ठ सीवाईएसएस नेता एडवोकेट आशु बिधूड़ी (CYSS leader Advocate Ashu Bidhuri) ने कहा कि- युवा ये सुनिश्चित करेंगे कि ईमानदार लोग अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर भारत को इस दुनिया का नंबर-1 देश बनाएं। आम आदमी पार्टी युवा नेताओं की पार्टी है और युवा पार्टी से जुड़ने के लिये काफी उत्साहित हैं, हमें आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिये सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है क्योंकि अरविंद केजरीवाल इस देश के भविष्य के नेता हैं”।
इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से चुनकर आये करीब 50 छात्र नेताओं ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी। साथ ही डॉ. संदीप पाठक (आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य), तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह जी और श्री. गुनीश अग्रवाल जी (संगठन सचिव, आप दिल्ली प्रदेश) ने सभी छात्र नेताओं को औपचारिक तौर पर CYSS में शामिल किया। बता दे कि ये सभी छात्र गुनीश अग्रवाल (संगठन मंत्री दिल्ली प्रदेश) कुलदीप बिधूड़ी, आशु बिधूड़ी और लोकेश चौधरी की अगुवाई में सीवाईएसएस में शामिल हुए।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (2023-2024) के चुनावों में चुने गये उन छात्रों की लिस्ट को जारी किया गया, जिन्होनें CYSS के झंडे तले चुनाव जीता। इन विजयी उम्मीदवारों में ऋषभ बिधूड़ी छात्र नेता और छात्र कार्यकर्ता, दीपक अवाना- डूसू चीफ ईसी (2016-2017) और सीसी पीजीडीएवी मॉर्निंग (2016-2017), कुणाल चौधरी- अध्यक्ष पीजीडीएवी मॉर्निंग (2023-2023), अमृत यादव- सचिव (पीजीडीएवी मॉर्निंग), जतिन कुमार- उपाध्यक्ष (पीजीडीएवी मॉर्निंग), रितिका सागर- संयुक्त सचिव (पीजीडीएवी मॉर्निंग), दिग्विजय कश्यप- उपाध्यक्ष (पीजीडीएवी इवनिंग), ओम चौधरी- संयुक्त सचिव (सत्यवती मॉर्निंग), यशदीप चपराना – सीसी (दयाल सिंह कॉलेज) और शिवम शर्मा (दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सचिव पद के उम्मीदवार) का नाम खासतौर से शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कई आला नेताओं ने भरोसा ज़ाहिर किया कि, ये छात्र नेता अब जल्द ही राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य भूमिका में उतर सकते है।