एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पेशावर (Peshawar) में छात्रों ने बीते शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को छात्र संघों पर प्रतिबंध लगाने के लिये इमरान खान की सरकार के खिलाफ विरोध रैली (Protest Rally) निकली। इस दौरान कई छात्र हाथों में तख्तियां और बैनर पकड़े हुए दिखाई दिये। जिन पर छात्रों को सुविधायें मुहैया कराने की मांग लिखी हुई थी।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने छात्र संघों की बहाली की मांग की ताकि वो अपने अधिकारों के लिये ठीक तरीके से आवाज उठा सकें। इस दौरान छात्र नेता कासिम खान ने कहा कि मार्शल लॉ (Martial Law) के जरिये स्टूडेंट यूनियन (Student Union) पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन बाद की सरकारों ने भी प्रतिबंध को बनाये रखा।
कासिम खान ने आगे कहा कि स्टूडेंट यूनियनों पर प्रतिबंध संविधान के अनुच्छेद 17 का सीधा उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि "हर पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani national) को संप्रभुता या अखंडता के हित में कानून द्वारा लगाये गये किसी भी सार्वजनिक व्यवस्था के उचित प्रतिबंध के तहत यूनियन बनाने का हक़ होगा।