न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज ओडिशा के बालासोर में तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos Supersonic Cruise Missile) के एक नये संस्करण का सफल परीक्षण किया। जिसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गयी। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मिसाइल नयी तकनीकी क्षमता विकासित की गयी थी, जिसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इससे पहले भी 11 जनवरी को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आईएनएस विशाखापत्तनम युद्धपोत (INS Visakhapatnam Warship) से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
डीआरडीओ से जुड़े अधिकारी ने कहा इस मामले पर कहा कि, “ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत समुद्र से समुद्री संस्करण का आज आईएनएस विशाखापत्तनम से परीक्षण किया गया। मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य जहाज (Target Ship) पर सटीक निशाना लगाया।” गौरतलब है कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के बीच संयुक्त उद्यम है, जहां रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO- Defence Research and Development Organisation) भारतीय पक्ष की अगुवाई करता है।
मिसाइल का परीक्षण आईएनएस विशाखापत्तनम से किया गया था, जो कि हाल ही में शामिल भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत है। ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मुख्य हथियार प्रणाली (Main Weapon System) है और इसे लगभग सभी सतह प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है। ब्रह्मोस का पानी के नीचे का वार करने का संस्करण भी विकसित किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ भारत की पनडुब्बियों द्वारा किया जायेगा, बल्कि मित्र देशों को भी इसे इम्पोर्ट किया जायेगा।