दिल्ली में चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गली मोहल्लों में हर जगह एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। चुनावी रंगीनियत बढ़ने के साथ-साथ बेलगाम बयानबाज़ियों को दौर भी जोरों पर है। अनुराग ठाकुर, गिरिराज सिंह और कपिल मिश्रा के बाद इस लिस्ट में गायक और म्यूज़ियक कंपोजर विशाल डडलानी का भी नाम जुड़ गया है। विशाल का आम आदमी पार्टी से काफी पुराना जुड़ाव रहा है। विशाल और अरविंद केजरीवाल के नजदीकियां अन्ना आंदोलन के वक्त से लेकर अब तक कायम है। आप के चुनावी प्रचार से लेकर उनके लिए चुनावी गीत तैयार करने में विशाल की अहम् भूमिका रही है।
चुनावी सरगर्मी के चलते विशाल डडलानी ने गृहमंत्री अमित शाह के प्रति काफी आपत्तिजनक और कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्विट किया
अपने अगले ट्विट में विशाल ने कहा, उन लोगों को कतई वोट न दे, जो आपके बच्चों को बंदूक थमाकर नफरती आंतकी बना दे।
बी-टाउन की ओर से गृहमंत्री की ओर ये दूसरा बयानी हमला हुआ है। इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप भी अमित शाह पर तीखा हमला कर चुके है। बॉलीवुड का एक बड़ा खेमा केन्द्र सरकार और अमित शाह को लेकर काफी हमलावर रहा है। अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, शबाना आज़मी, तापसी पुन्नू, रिचा चड्ढ़ा, दीया मिर्जा, फरहान अख़्तर, जावेद जाफरी, नसीरूद्दीन शाह स्वरा भास्कर, ज़ीशान अय्यूब और सुशांत सिंह सरकार विरोधी खेमे की गतिविधियों में अक्सर दिखते रहते है।
अब दिल्ली चुनावों के चलते विशाल डडलानी का नाम भी इन लोगों के साथ शुमार हो गया है। अभी हाल ही में विशाल केजरीवाल के समर्थन में कनॉट प्लेस एक चुनावी रैली में हिस्सा लेते हुए नज़र आये थे। विशाल काफी लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव रहे है, उनका नाम अव्वल दर्जे के म्यूज़ियक कंपोजर और सिंगर के तौर पर जाना जाता रहा है।