न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Sukma District: आज (20 सितंबर 2023) छत्तीसगढ़ के कमरगुडा-जगरगुंडा रोड (Kamarguda-Jagargunda Road) पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से हुए धमाके में अर्धसैनिक बल का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है। महानिरीक्षक बस्तर पी सुंदरराज (Inspector General Bastar P Sundarraj) के मुताबिक जख़्मी सुरक्षाकर्मी 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का सहायक उप-निरीक्षक (ASI) है। आईजी सुंदरराज आगे ने कहा कि, “घायल एएसआई का इलाज चल रहा है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है।”
बता दे कि इससे पहले बीते 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये थे। डिस्ट्रिक रिजर्व ग्रुप (DRG- District Reserve Group) सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 223वीं बटालियन की ओर से ज्वॉइंट ऑप्रेशन चलाया गया था। मौके से एक 12 बोर की डबल बैरल राइफल और 1 पिस्टल बरामद की गयी है।