Rajasthan Panchayat Polls: पंचायत चुनावों में कांग्रेस की धमक, तीन चरणों में हुए थे मतदान

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): राजस्थान के चार जिलों में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Polls) में सत्तारूढ़ कांग्रेस, पंचायत समिति (Panchayat committee) के सदस्यों की 278 सीटों पर जीत हासिल कर बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है। बता दे कि चार जिलों बारां, कोटा, गंगानगर और करौली में 30 पंचायत समितियों के 568 सदस्यों के लिये चुनाव हुए थे। जिसके नतीजे बीते मंगलवार (21 दिसंबर 2021) को घोषित किये गये।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस को 278 सीटें, बीजेपी को 165, निर्दलीय को 97, बसपा को 14 और माकपा को 13 सीटें मिली हैं। चार जिला परिषदों (District Councils) में 106 सदस्यों के लिये भी मतदान हुआ। इनमें से कांग्रेस उम्मीदवारों ने 57 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी 35 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। बसपा उम्मीदवार को एक सीट, माकपा उम्मीदवार को दो और निर्दलीय उम्मीदवारों (Independent Candidates) ने पांच सीटों पर जीत हासिल की।

गौरतलब है कि इन चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिये तीन चरणों में मतदान हुआ। इन चुनावों में कुल 2,251 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें पंचायत समिति के लिये 1,946 और जिला परिषद के 305 उम्मीदवार शामिल हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More