न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 6 दिसंबर 2022 तक के लिये स्थगित कर दी है। शीर्ष अदालत ने असम और त्रिपुरा (Assam and Tripura) को अपना जवाब दाखिल करने के लिये दो हफ़्तों का समय दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित (Chief Justice Uday Umesh Lalit) की अगुवाई वाली इस न्यायिक खंडपीठ (Judicial Bench) में जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी (Justice S Ravindra Bhat and Justice Bela M Trivedi) भी शामिल हैं। बता दे कि ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU- All Assam Students Union) और अन्य लोगों द्वारा CAA की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही थी।