न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने आज (27 सितम्बर 2022) सूरत हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले सात लोगों को कथित तौर पर मॉब लिचिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना में कूड़ा बीनने वाला शख़्स पीड़ित था। हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने शक के चलते उसे चोर मानकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना अमरोली (Amroli) मोहल्ले में 25 सितंबर की देर रात की है। जांच के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित की लाश आशीर्वाद हाइट्स सोसाइटी (Ashirwad Heights Society) के पास एक दुकान के बाहर पड़ी थी, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मामले पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि दुकान मालिक ने पुलिस को सबसे पहले घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि मॉब लिंचिंग (Mob lynching) के चलते उसकी मौत हुई। चश्मदीदों के मुताबिक हाउसिंग सोसाइटी के कुछ लोगों ने कूड़ा बीनने वालों पर लाठी और प्लास्टिक के पाइप से हमला किया, जब उसे सुरक्षा गार्ड ने सोसाइटी में घुसने से रोकने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया सोसाइटी के लोगों ने उसे चोर होने के शक में बुरी तरह पीटा, वो सोसायटी बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या के लिये सजा) और 147 (दंगा के लिये सजा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।