एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत आत्महत्या से हुई थी। मेडिकल बोर्ड ने हत्या को पूरी तरह से खारिज करते हुए सुशांत की मौत को ”आत्महत्या का मामला” बताया है।
फोरेंसिक डॉक्टरों की छह-सदस्यीय टीम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जानकारी देते हुए उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा जा रहा था की सुशांत की मौत गला दबाने से हुई है।
फोरेंसिक चीफ डॉ सुधीर गुप्ता ने शनिवार को कहा, “यह आत्महत्या का मामला है। हमने अपनी निर्णायक रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है।”
डॉ। गुप्ता, जो फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं थी। “इसके अलावा, संघर्ष और हाथापाई का कोई निशान नहीं थे।”
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “बॉम्बे एफएसएल (FSL) और एम्स (AIIMS) की विषाक्तता प्रयोगशाला (toxicology lab) को सुशांत की बॉडी से कोई भी जहरीला तत्व नही मिला है और गर्दन निशान फांसी लगाने के कारण ही थे। ”
सात साल पहले समीक्षकों (film critics) द्वारा प्रशंसित काई पो चे (Kai Po Che) में सिल्वर स्क्रीन की शुरुआत करने वाले 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई में उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
सीबीआई द्वारा केस संभालने से पहले ही सुशांत की मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या मान लिया था। जांच एजेंसी ने बिहार पुलिस द्वारा अभिनेता के पिता के.के. द्वारा रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ दायर आत्महत्या के मामले को भी जांच में ले लिया।
एनडीटीवी के अनुसार, सीबीआई द्वारा आत्महत्या के लिए जांच जारी रखने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘अब तक, हत्या का मामला साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं आया है। यदि जांच के दौरान, हमें कोई सबूत मिलता है, तो हत्या का आरोप जोड़ा जाएगा। सूत्र के हवाले से कहा गया है कि फिलहाल, आत्महत्या और एफआईआर में अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।
रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अपनी जांच शुरू की – जो अभिनेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा था – इसके साथ एक रिपोर्ट साझा की गई थी, जिसमें दो मोबाइल फोन शामिल थे।
जाँच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग्स की खरीद-फ़रोख्त, और इस्तेमाल करने में लिप्त थी लेकिन अभिनेत्री ने इन आरोपों से इनकार किया है।