एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी जयस्वाल): सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया से अलविदा कहे उन्हें तक़रीबन 4 महीने बीत चुके हैं। उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ रोज़ ट्रेंड करता ही रहता हैं। नवरात्रि के पावन मौके पर दुर्गा पूजा की धूम के बीच फैंस सुशांत सिंह राजपूत को नहीं भूल पाये है। दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता में कुछ अलग ही अन्दाज़ में सुशांत को याद किया गया। इस अवसर पर सुशांत के चाहने वालों ने उन्हें अनोखे अन्दाज़ में पट्टचित्र पेंटिंग (Pattachitra painting) के द्वारा भावांजलि दी। पट्टचित्र पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक कला हैं जो ख़ास दुर्गा पूजा के समय देखने को मिलती हैं।
सुशांत के जाने के बाद उन्हें याद करने और इंसाफ दिलाने की कई मुहिम देश सहित पूरी दुनिया में देखी गयी। ऐसे में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में सुशांत की खूबसूरत पेंटिंग्स ने उनकी यादों को फिर से तरो-ताजा कर दिया। इस खूबसूरत पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करके सुशांत का परिवार काफी इमोशनल हो गया।
सुशांत के परिवार ने पेंटिंग को शेयर किया और इसे दिल छू लेने वाला बताया। सभी फैंस इस पर अपने-अपने नज़रिये से प्रतिक्रियाये दे रहे है। हाल ही में बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन (Hritihik Roshan) की माँ पिंकी रोशन (Pinky Roshan) ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के लिए पोस्ट करते हुए लिखा कि- “ हर कोई सच्चाई जानना चाहता है लेकिन कोई भी ईमानदार नहीं होना चाहता है ” सुशांत के फैन्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इन्साफ दिलाने की। कभी नये-नये ऑनलाइन कैम्पेन (Online campaign) चलाते हैं तो, कभी पदयात्रा निकलते हैं। इस बार उन्होनें प्यार दिखाना का ये एक नया और अनोखा तरीका खोज निकाला हैं।