एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): Sushant Singh Rajput Suicide Case में आया नया मोड़ सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती पर दबिश बढ़ा दी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए रिया और उनका परिवार भूमिगत हो गया है। मामले में आये इस नये मोड़ से जांच टीम का शक और भी गहरा गया है। अब संयुक्त जांच टीम (Joint investigation team) मिले अहम सबूतों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वॉरंट (Arrest warrant) हासिल करने की जुगत में है। मामले को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पटना से महिला इंस्पेक्टर की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम मुंबई रवाना कर दी गयी है। बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हाई-प्रोफाइल मामले (High-profile case) की छानबीन के लिए बिहार पुलिस के किसी आईपीएस अधिकारी को भी मुंबई भेजा जा सकता है।
इस दौरान बिहार पुलिस मामले में ज्यादा औपचारिक बयान देने से बच रही है। दूसरी ओर सुशांत के काफी करीब रही अंकिता लोखड़े ने मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- सुशांत बेहद खुशमिज़ाज किस्म का इंसान था। मैं पुख़्ता तौर पर कह सकती हूँ कि, वो डिप्रेशन (depression) में नहीं था। उसका बिहेवियर कभी भी ऐसा नहीं रहा कि, वो किसी चीज़ से परेशान होकर आत्महत्या (Suicide) कर ले। उसने काफी कम वक्त में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। उसकी हसरतें बिल्कुल छोटे बच्चों की तरह थी। हम दोनों ने साथ-साथ काफी मुश्किल वक़्त देखा था। और हम उससे उबरकर बाहर भी आये थे।
हाल ही में सुशांत के चार्टर्ड अकाउन्टेंट संदीप श्रीधर (Sushant’s Chartered Accountant Sandeep Sridhar) ने बड़ा खुलासा करते हुए कई अटकलों को विराम दे दिया। सीए संदीप श्रीधर के मुताबिक- रिया पर ये इल्ज़ाम है कि उन्होनें सुशांत के बैंक खातों से 15 करोड़ रूपये निकाले, ये कयास गलत है। ये पैसे सुशांत के पास थे ही नहीं। पिछले एक साल के सुशांत के वित्तीय लेन-देन (Financial transaction) दिखाते है कि, सुशांत के खाते से रिया और उनके परिवार तक एक लाख रूपये भी नहीं पहुँचे है। एक बार रिया की माँ ने सुशांत को 33,000 रूपये का ट्रांजेक्शन किया था। एक साल के दौरान सुशांत की कमाई में कमी दर्ज की गयी थी। जिस तरह से मीडिया में दावे किये जा रहे है। उतनी कमाई सुशांत की नहीं रही है। सुशांत के ज़्यादातर खर्चें लाइफ स्टाइल मेंटेन करने (To maintain life style), मकान के किराये, खरीदारी और घूमने-फिरने पर होते थे।
पटना के राजीव नगर में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच में काफी तेजी आयी है। तकरीबन रोजाना ही मामले में नये घटनाक्रम सामने आ रहे है। बीते दिनों रिया और उनके परिवार ने वकीलों से सलाह ली, एकाएक उनका ठिकाने बदलते हुए भूमिगत होना कहीं ना कहीं दिखाता है कि, आने वाले दिनों जल्द ही मामले पर पड़ा पर्दा हट जायेगा।