Syria Missile Attack: इस्राइली परमाणु ठिकाने पर मिसाइल हमला, सीरिया पर हुई ज़वाबी कार्रवाई

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज (22 अप्रैल 2021) को दक्षिणी इजरायल में सीरियाई मिसाइल (Syrian Missile) का विस्फोट हुआ। इजरायली सेना के मुताबिक ये हमला सीरिया ने उनके गुप्त डिमोना परमाणु रिएक्टर किया। मिसाइल गिरने से पहले अलर्ट के तौर चेतावनी सायरन बजने लगे, जिसके बाद हमले की जानकारी सामने आयी। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हमले के लिये SA-5 का इस्तेमाल किया गया था। जो कि सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे करीब 200 किमी (125 मील) दूर से दागा गया था। इसका लक्ष्य दक्षिणी इजरायल डिमोना इलाका (South Israel Dimona area) था। जहां इस्राइली परमाणु संयत्र है। मिसाइल अपने लक्ष्य से 30 किमी (19 मील) पहले ही फट गयी। ये न्यूक्लियर रिएक्टर को निशाना बनाने में पूरी तरह नाकाम रही।

डिमोना इलाके में रात भर हवाई हमले की जानकारी देने वाले सायरन बजते रहे। ये वाकया उस दौरान हुआ है, जब बीते एक हफ़्ते से ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक बातचीत नये सिरे से शुरू की जा रही है। इस बीच तेहरान के करीबी सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद (Syrian President Bashar al-Assad) ने इस हमले को अंज़ाम दिया। इज़राइली मीडिया के मुताबिक डिमोना न्यूक्लियर रिएक्टर और लाल सागर के आसपास के इलाकों में किसी तरह के हवाई हमले को नाकाम करने के लिये पुख़्ता इंतज़ाम किये जा रहे है। इसके तहत ईरानी से आने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन हमले को नाकाम करने के लिये अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की गयी है।

इस घटना पर इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज़ ने कहा कि, सीरिया की ओर से एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल दागी गयी। ये स्ट्राइक इस्राइल की परमाणु संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के मकसद से की गयी थी। इज़राइल के एंटी-मिसाइल सिस्टम SA-5 को एंगेज करने में पूरी तरह नाकाम रहा। ज्यादातर मामलों में हम दूसरे बेहतरीन नतीज़े हासिल करते है लेकिन ये मामला थोड़ा पेचीदा था। हम इसकी जांच करेंगे।

इजरायली सुरक्षा से जुड़ों सूत्रों के मुताबिक मिसाइल हमला बीच हवा में ही विस्फोट के साथ खत्म हो गया। इस हमले के ज़वाब में इस्राइली डिफेंस फोर्सेस ने सीरियाई सीमा के भीतर भारी मिसाइल हमला कर, कई सीरियाई मिसाइल बैट्रियों (Syrian Missile Batteries) को नेस्तनाबूत कर दिया। साथ ही उस सैन्य अड्डा पर इस्राइली मिसाइल हमले ने तबाही मचायी, जहां से एसए -5 को दागा गया था।

सीरियाई समाचार एजेंसियों के मुताबिक एयर डिफेंस सिस्टम ने दमिश्क के उपनगरों में इजरायली रॉकेट हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। ज्यादातर को हवा में ही खत्म कर दिया गया। इस दौरान चार सीरियाई सैनिक घायल हुई और थोड़ी बहुत माल की हानि हुई। सीरियाई सेना के कहा कि इज़राइल ने राजधानी से लगभग 40 किमी (25 मील) उत्तर-पूर्व में डुमेयर शहर के नज़दीकी ठिकानों को निशाना बनाया, जहाँ ईरानी समर्थित मिलिशिया लड़ाकों (Iranian-backed militia fighters) की मौजूदगी है। इजरायली हमलें इस इलाके में आये दिन कई बार होते रहे है।

इस्राइली मिसाइल विशेषज्ञ के ऊजी रूबिन ने कहा कि सीरियाई विमान-रोधी मिसाइल से हमला काफी सोच समझकर किया गया है। एसए -5 की खासियतों को देखते हुए इसे हमले के लिये इजरायल की ओर दागा गया था। इसकी खास बाते ये है कि इसकी ट्रेजक्ट्री के ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है। इसलिये लंबी दूरी के हमले में इसे ट्रैक कर पाना बेहद पेचीदगी भरा काम होता है। इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली इन हमलों को रोकने में नाकाफी है, लेकिन इसके खिलाफ उचित तैयारी करने के लिये तेल अवीव पूरी तरह सक्षम है, लेकिन ये चीज़ अभी दूर की कौड़ी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More