न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): निर्माता और टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ कथित बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूषण कुमार पर आरोप लगा है कि उन्होनें 30 वर्षीय पीड़िता को कंपनी का एक प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा दिया। जिसकी आड़ उन्होनें पीड़िता महिला (Victim Woman) के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने एजेंसी को बताया कि अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक भूषण कुमार के खिलाफ 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर रेप के आरोप में आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि साल 2018 में मीटू मुहिम के दौरान एक गुमनाम यूजर ने भूषण कुमार पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगाये थे। ट्विट में कथित पीड़िता एक्ट्रेस ने भूषण कुमार पर इल्ज़ाम लगाया था कि, उसे सिर्फ एक फिल्म से इसलिये हटा दिया गया क्योंकि उसने उनके साथ सोने से इंकार कर दिया था। इस खुलासे के बाद बॉलीवुड में खलबली देखी गयी।