एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सुनयना फोजदार (Sunayana Fozdar) उर्फ अंजलि भाभी अक्सर सोशल मीडिया निगाहें बटोरने के लिए जानी जाती है। और पढ़ें – Propose Day: जानिए प्रोपोस करने के ऐसे फोर्मुले कि आपका प्यार आपको कर न पाएं इनकार
सुनयना जब भी शूटिंग से फ्री होती है तो वह एक अच्छी निजी यॉट की सवारी का आनंद लेती है। इस बार सुनयना अपनी प्राइवेट यॉट पर wine के साथ एक बेहद खुबसूरत नज़र आई।
तारक मेहता उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ooltah Chashmah) टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सिटकॉम में से एक है। यह शो अब 12 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और प्रत्येक चरित्र अपने लिए एक खास जगह बनाने में कामयाब रहा है।
सुनयना फोजदार ने पिछले ही साल अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही नेहा मेहता को replace करते हुए शो में अपनी जगह बनाई थी। और पढ़ें – Propose Day: जानिए प्रोपोस करने के ऐसे फोर्मुले कि आपका प्यार आपको कर न पाएं इनकार