एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज (6 अगस्त 2022) ताइवान (Taiwan) के पास चीनी युद्धाभ्यास (Chinese Military Drill) का तीसरा दिन है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि कम्युनिस्ट शासन पूरी तरह से ताइवान के मुख्य भूमि का केन्द्र में रखकर युद्धाभ्यास को तेजी से अंज़ाम देने की ओर आगे बढ़ रहा है। हाल ही में चीनी मिसाइलें ताइवान के ऊपर से गुजरी थीं क्योंकि चीनी युद्धक विमानों और जहाजों ने ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास सैन्य अभ्यास किया और कथित तौर पर मध्य रेखा को पार हालातों को काफी संवेदनशील बना दिया।
बता देकि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने ताइवान का दौरा करने के बाद चीन ने दो दिन पहले सैन्य अभ्यास शुरू किया था क्योंकि पेलोसी ने द्वीप राष्ट्र ताइवान के खिलाफ चीन की रणनीति की खुलकर आलोचना की थी और कसम खायी थी कि अमेरिका अपने लंबे समय के सहयोगी रहे ताइवान साथ बेझिझक खड़ा रहेगा।
गौरतलब है कि चीन ताइवान को अपना एक अलग प्रांत मानता है जिसके बारे में बीजिंग (Beijing) अक्सर कहता रहा है कि अगर जरूरी हुआ तो वो इसे ज़बरन अपने कब़्जे में ले लेगा। राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) गाहे-बगाहे ताइवान को सैन्य बल की धमकी देते रहे हैं। पिछले साल चीन ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक ज़्यादा में युद्धक विमान भेजे थे, जिससे इस इलाके में तनाव अपने चरम पर पहुँच गया था।
चीनी सेना की ईस्टर्न थिएटर कमांड (Eastern Theater Command of the Chinese Army) ने ऐलान किया कि वो सैन्य अभ्यास के दौरान अलग-अलग दिशाओं से दस से ज़्यादा विध्वंसकों (Destroyers) का इस्तेमाल करते हुए ताइपे (Taipei) पर दबाव बनायेगी। रिपोर्टों में दावा किया गया कि चीनी जेट विमानों ने ताइवान के तट और पहाड़ों पर अपने किये गये करतबों के फिल्माकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद ताइवान ने कहा कि कम से कम 68 युद्धक विमानों और 13 जहाजों ने ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) के तहत पड़ने वाली “मध्य रेखा” को पार कर लिया है। इस हफ्ते चीन ने कई लड़ाकू विमान इस इलाके में भेजे हैं।
पेलोसी ने अपने एशिया दौरे के दौरान जापान का भी दौरा किया जब जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Prime Minister Fumio Kishida) ने चीन के अभ्यास पर गहरी चिंता ज़ाहिर करते हुए दावा किया कि चीन की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें उसके इक्नॉमी जोन में गिरी थीं।