ताइवानी रक्षा मंत्री का बड़ा दावा, हमले की तैयारियों के लिये युद्धाभ्यास कर रहा है China

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Taiwan’s Foreign Minister Joseph Wu) ने आज (9 अगस्त 2022) चीन (China) पर हमले की तैयारी के लिये और एशिया-प्रशांत (Asia Pacific) क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिये ताइवान को घेरने वाले हवाई और समुद्री युद्धाभ्यास का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

वू ने ताइपे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, “चीन ने ताइवान पर हमले की तैयारी के लिये अभ्यास और अपनी सैन्य प्लेबुक का इस्तेमाल किया है। बीजिंग ताइवान का सार्वजनिक मनोबल को कमजोर करने के लिये बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास, मिसाइल लॉन्च, साइबर हमले, दुष्प्रचार अभियान और आर्थिक जबरदस्ती का इस्तेमाल कर रहा है।”

मंत्री ने चीन की निंदा भी की कि और कहा कि एक दिन पहले खत्म होने का आश्वासन देने के बावजूद सोमवार को भी चीन ने अपना युद्धाभ्यास जारी रखा। उन्होंने कहा कि पीएलए (PLA) के सैन्य अभ्यास ने दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग और हवाई मार्गों में से एक को बाधित किया है।

बता दे कि द्वीप राष्ट्र ताइवान पर संभावित हमले के खिलाफ तैयारी के लिये ताइवान की सेना द्वारा अपनी लाइव-फायर ड्रिल आयोजित करने के कुछ घंटे बाद वू की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे (Eighth Army Corps spokesman Lu Woi-jae) ने कहा कि टारगेटिड फ्लेयर्स और तोपखाने की गोलीबारी के साथ तुरंत बाद दक्षिणी काउंटी पिंगटुंग (Southern County Pingtung) में सैन्य अभ्यास शुरू हुआ।

सेना ने कहा कि ताइपे (Taipei) के युद्धाभ्यास गुरूवार को फिर से होंगे, जिसमें सैकड़ों सैनिकों की तैनाती और लगभग 40 हॉवित्जर शामिल हैं। हालांकि ताइपे का युद्धाभ्यास चीनी युद्धाभ्यास के खत्म होने के कुछ घंटों बाद शुरू हुआ, लू ने कहा कि सैन्य अभ्यास निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हो रहा था और चीन के युद्धाभ्यास के जवाब में इसे आयोजित नहीं किया गया था।

ताइवान नियमित तौर पर चीनी हमले के मद्देनज़र पहले भी सैन्यभ्यास करता रहा है। पिछले महीने द्वीप राष्ट्र ताइवान ने अपने सबसे बड़े सालाना अभ्यास के हिस्से के तौर पर “ज्वॉइंट इंटरसेप्शन ऑप्रेशन” में समुद्र से हमलों को रोकने का अभ्यास किया।

इस बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा पिछले गुरूवार (4 अगस्त 2022) को ताइवान को घेरने वाले सैन्य अभ्यास का आयोजन शुरू करने के कुछ दिनों बाद ताइवानी युद्धाभ्यास सामने आया, जो यूएस हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के द्वीप पर उग्र प्रतिक्रिया के बाद हो रहा है। पेलोसी की इस यात्रा ने चीन को खासा नाराज कर दिया क्योंकि उसने इस यात्रा को “वन चाइना पॉलिसी” के उल्लंघन के तौर पर देखा।

इस वॉरगेम में चीन ने छह इलाकों पर अपने सैनिको को भेजकर ताइवान को घेराव किया, जिसकी वज़ह से इस इलाके में नागरिक जहाजों और विमानों का आवाज़ाही ठप्प पड़ी हुई है, इस इलाके में बीजिंग (Beijing) के सैन्य बलों ने लाइव-फायर ड्रिल और कई मिसाइल लॉन्च की थी।

पीएलए की ईस्टर्न थिएटर कमांड (Eastern Theater Command) ने अपने हालिया बयान में कहा कि उसने ताइवान के आसपास के जल और हवाई इलाके में बिल्कुल युद्ध जैसे हालातों की तरह ट्रेनिंग करते हुए अपनी ऑप्रेशनल तैयारियों का परखा है। ये आगे भी जारी रहेगा। हमारा पूरा ध्यान संयुक्त पनडुब्बी रोधी और समुद्री हमले को अंज़ाम देने की ओर है।

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने बीते सोमवार (8 अगस्त 2022) को 13 पीएलए नौसेना के जहाजों और 39 विमानों को ट्रैक किया, जिनमें से 21 लड़ाकू विमान फिर से उनके हवाई रक्षा क्षेत्र में आ गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More