एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक (Russian news agency Sputnik) की रिपोर्ट के मुताबिक आज (11 जनवरी 2022) ताइवान में नियमित ट्रेनिंग मिशन के दौरान एक F-16 विमान रडार से गायब हो गया। जिसके बाद ताइवानी वायु सेना (Taiwanese Air Force) ने जेट को खोजने के लिये खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। जेट ने दोपहर 2:55 बजे चियाई एयर बेस (Chiayi Air Base) से उड़ान भरी और 3:23 बजे रडार से गायब हो गया।
बता दे कि खोज और बचाव अभियान (Search And Rescue Operation) की निगरानी के लिये रिस्पांस सेन्टर भी बनाया गया है। ताइवान को अमेरिका से F-16 हासिल हुआ था। वाशिंगटन द्वीप राष्ट्र ताइवान (Island Nation Taiwan) का मुख्य हथियार सप्लायर है। पिछले साल ताइवान ने अमेरिकी सरकार के रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन (Defence Contractor Lockheed Martin) को एफ-16 के अपने पुराने बेड़े को और ज़्यादा उन्नत एफ-16वी में अपग्रेड करने के लिये नियुक्त किया था।