Kangana Ranaut से पद्मश्री वापस लें तुरन्त गिरफ्तारी करें केन्द्र सरकार- नवाब मलिक

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने आज (12 नंवबर 2021) मांग उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से देश की आज़ादी पर दिये गये विवादास्पद बयान के मुद्दे पर पद्म श्री पुरस्कार वापस लेना चाहिए और उनकी तत्काल गिरफ्तारी भी होनी चाहिये।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकांपा नेता (NCP leader Nawab Malik) ने रनौत के बयान की आलोचना की, जिसमें कंगना ने कहा था कि भारत को सही मायने में आज़ादी साल 2014 के बाद मिली थी। कंगना के बयान पर नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी तरह का सार्वजनिक बयान (Public Statement) देने से पहले बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत मलाणा की क्रीम का भारी इस्तेमाल करती है। ये एक खास किस्म की चरस जो विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश में उगती है।

नवाब मलिक ने आगे कहा कि- हम अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) का अपमान किया। केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिये और उन्हें तुरन्त गिरफ्तार करना चाहिये। ऐसा लगता है कि कंगना रनौत ने ऐसा बयान देने से पहले मलाना क्रीम की भारी खुराक लेती है।

इससे पहले गुरुवार (11 नवंबर 2021) को भाजपा नेता वरुण गांधी (BJP leader Varun Gandhi) ने भी कंगना के इस बयान पर भारी नाराज़गी दर्ज करवायी थी। उन्होंने एक्ट्रैस के वायरल वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, "कभी महात्मा गांधी के बलिदान और तपस्या का अपमान, कभी उनके [महात्मा गांधी के] हत्यारों का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडे रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान क्या मुझे इसे पागलपन या देशद्रोह कहना चाहिए?"

गौरतलब है कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना रनौत ने गुरुवार (11 नवंबर 2021) को कहा कि भारत को 2014 में आजादी मिली जब पीएम नरेन्द्र मोदी के अगुवाई वाली सरकार सत्ता में आयी और 1947 में मिली आज़ादी देश को भीख में मिली थी। दिलचस्प ये भी है कि कंगना को 8 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) मिला था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More