एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): तालिबान (Taliban) ने बीते मंगलवार अफगानिस्तान में कामकाज़ को चलाने के लिये कार्यवाहक सरकार की घोषणा की, हाल ही वो दो दशकों के बाद अफगानिस्तान की सत्ता में लौट आये हैं। तालिबान ने शीर्ष पदों पर नियुक्तियां करने के लिये अपनी सभी बड़े जंगी सिपहसालारों (Talibans’ Warlords) का नाम आगे किया।
तालिबानी कैबिनेट में शामिल किये गये ज़्यादातर वांछित आंतकी है। कई तो ऐसे है जिनका नाम अमेरिकी आतंकवाद सूची में शामिल है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वो कुछ कैबिनेट सदस्यों के ट्रैक रिकॉर्ड से बेहद चिंतित है। मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “दुनिया करीब से देख रही है।”
33 सदस्यीय तालिबानी सरकार में मुल्ला हसन अखुंद (Mullah Hassan Akhund) को प्रधान मंत्री के तौर पर नामित किया गया है, जबकि हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक के बेटे सिराजुद्दीन हक्कानी को नये आंतरिक मंत्री के रूप में नामित किया गया है। सिराजुद्दीन हक्कानी आत्मघाती हमलों और अल कायदा के साथ तालुक्कात रखने के कारण एफबीआई की वांछित भगौड़े आंतकियों की सूची (List of wanted fugitive terrorists) में दर्ज है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगान लोगों की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने के लिये एक कार्यकारी कैबिनेट (Executive Cabinet) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि योग्य लोगों की तलाश के लिये कुछ मंत्रालयों को भरा जाना बाकी है।
Taliban की कार्यकारी कैबिनेट में रहेगें ये लोग
मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद- प्रधानमंत्री
मुल्ला अब्दुल गनी- उप प्रधानमंत्री
मोलवी अब्दुल सलाम हनफ़ी (उज़्बेक) - दूसरे उप प्रधानमंत्री
मौलवी मुहम्मद याकूब - रक्षा मंत्री
अल्हाज मुल्ला सिराजुद्दीन हक्कानी - गृह मंत्री
मोलवी अमीर खान मुत्ताकी - विदेश मंत्री
मुल्ला हिदायतुल्ला बद्री (गुल आगा) - वित्त मंत्री
शेख मोलवी नुरुल्ला मुनीर - शिक्षा मंत्री
मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वा - मंत्री सूचना एवं प्रसारण
कारी दीन मोहम्मद हनीफ (ताजिक) - आर्थिक मामलों के मंत्रालय
शेख नूर मुहम्मद साकिब - मंत्री हज और औकाफी
मौलवी अब्दुल हकीम - कानून मंत्री
मुल्ला नूरुल्ला नूरी - सीमा और आदिवासी मामलों के मंत्री
मुल्ला मुहम्मद यूनुस अखुंदजादा - विकास मंत्री
शेख मुहम्मद खालिद - दावत और इरशादी के मंत्री
मुल्ला अब्दुल मन्नान उमेरी - लोक निर्माण मंत्री
मुल्ला मुहम्मद एसा अखुंद - खनिज और पेट्रोलियम मंत्री
मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर - जल और बिजली मंत्री
नागरिक उड्डयन और परिवहन मंत्री - हमीदुल्ला अखुंदज़ादा
अब्दुल बकी हक्कानी - उच्च शिक्षा मंत्री
नजीबुल्लाह हक्कानी - संचार मंत्री
खलील उर रहमान हक्कानी - शरणार्थियों मामलों के मंत्री
अब्दुल हक वसीक - अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के प्रमुख
हाजी मुहम्मद इदरीस - प्रभारी अफगानिस्तान बैंक
मौलवी अहमद जान अहमदी - प्रभारी प्रशासनिक मामले
मुल्ला मुहम्मद फाजिल मजलूम अखुंद – उपमंत्री रक्षा मंत्रालय
कारी फसीउद्दीन (ताजिक) - सेना प्रमुख
शेर मुहम्मद अब्बास स्तानकजई - उप विदेश मंत्री
मोलवी नूर जलाल – उप गृहमंत्री
उप सूचना एवं प्रसारण मंत्री - जबीउल्लाह मुजाहिद
मुल्ला ताज मीर जवाद - पहले डिप्टी टू इंट चीफ
मुल्ला रहमतुल्लाह नजीब - प्रशासनिक डिप्टी टू इंट चीफ
मुल्ला अब्दुल हक - गृह मंत्री के विशेष सहायक