एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): रूस की समाचार एजेंसी तास ने बीते शुक्रवार (10 सितंबर) को बताया कि तालिबान (Taliban) ने अपने सहयोगियों के दबाव में आकर नई अफगानी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रद्द कर दिया है। नयी अफगानी सरकार (New Afghani Government) का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 सितंबर, 2021) को होने वाला था, हाल ही में सामने आयी अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि 9/11 के आतंकी हमलों की 20 वीं बरसी ये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि 9/11 आतंकी हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गये थे।
अफगानी सरकार के सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य इनामुल्ला समांगानी (Inamulla Samangani) ने ट्विटर पर लिखा कि, “नयी अफगान सरकार का उद्घाटन समारोह कुछ दिनों पहले रद्द कर दिया गया। लोगों को और भ्रमित न करने के लिये, इस्लामिक अमीरात (Islamic Emirate) की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने ये घोषणा की है। फिलहाल अफगानी कैबिनेट पहले से ही अपना काम संभाल चुकी है।”
रूसी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आंतकी समूह तालिबान ने नयी अफगानी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रूस, ईरान, चीन, कतर और पाकिस्तान को शामिल होने का न्यौता भेजा है। लेकिन रूस ने कतर से कहा कि अगर ये कार्यक्रम 9/11 की बरसी पर आयोजित होता है तो वो इसमें हिस्सा नहीं लेगा।
गौरतलब है कि कतर ही तालिबान की अगुवाई वाली नयी अफगानी सरकार और कई पश्चिमी मुल्कों के बीच पुल का काम कर रहा है। सामने आ रही रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका और नाटो सहयोगी देश (NATO Allies) कतर पर लगातार दबाव डाल रहे है कि 9/11 हमलों की बीसवीं बरसी के मौके पर नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ना करवाया जाये क्योंकि ये पूरी तरह 'अमानवीय' होगा। ये तालिबान द्वारा (7 सितंबर 2021) को अफगानिस्तान में एक अंतरिम सरकार (Interim Government) के ऐलान के बाद उनके एक प्रमुख मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि तालिबान की अगुवाई वाली नयी अफगानी सरकार शरिया कानूनों (Sharia Laws) को बनाये रखेगी।