Taliban का दावा विरोध के आखिरी किले पंजशीर पर किया कब़्जा, एनआरएफ ने किया सीज़फायर का ऐलान

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): तालिबान आंतकियों (Taliban terrorists) ने तत्कालीन अफगानिस्तान सरकार के प्रतिरोध के अंतिम किले पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान से सामने आ रही ताज़ातरीन रिपोर्टों के हवाले से पता लगा है कि तालिबान ने अब पंजशीर के सभी आठ जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट (National Resistance Front-NRF) ने हाल में एक बयान जारी किया जिसमें “युद्ध को तत्काल समाप्त करने” का आह्वान किया गया।

फेसबुक पर जारी बयान में एनआरएफ ने कहा कि “मौजूदा समस्याओं को हल करने और दुश्मनी को तुरन्त खत्म करने और वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने पर सहमति बनी है। तालिबानी शीर्ष नेतृत्व हमारी गुज़ारिशों पर ध्यान देगा साथ ही कारगर कदम भी उठायेगा।

एनआरएफ का ये बयान उस वक़्त सामने आया जब उनके मुख्य कमांडर सालेह मोहम्मद (Chief Commander Saleh Mohamed) पंजशीर में लड़ाई के दौरान तालिबान लड़ाकों द्वारा मारे गये। एक अन्य एनआरएफ अधिकारी और प्रवक्ता फहीम दशती (Spokesperson Faheem Dashti) भी एक दिन पहले मारे गये।

मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल साहिब अब्दुल वदूद ज़ोर (General Sahib Abdul Wadood Zor) भी कथित तौर पर लड़ाई के दौरान मारे गये। जिस पर एनआरएफ ने बयान जारी करते हुए दोनों की शहादत के बारे में दुनिया को बताया। इस बीच इस खब़र के तार एक और बड़ी खब़र से जुड़ते है।

अफगानिस्तान के एक पूर्व सांसद ने दावा किया कि पाकिस्तान ने तालिबान के हमले के समर्थन में पंजशीर पर ड्रोन हमले किये। इसके साथ ही आईएसआई के अगुवाई में पंजशीर के कई अहम इलाकों में पाकिस्तान ने स्मार्ट बम भी तैनात किये।

तालिबान द्वारा पंजशीर पर नियंत्रण का दावा करने वाली खबर का खुलासा करते हुए तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर दावा किया था कि पंजशीर में हुई हथियारबंद झड़पों में कई लोग जख़्मी हुए। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन (Taliban spokesman Suhail Shaheen) ने हाल ही में एक टीवी समाचार चैनल को बताया कि तालिबान किसी भी दिन "समावेशी" नयी सरकार का ऐलान करने के लिये तैयार है।

राजनयिक मोर्चे पर अपेक्षित तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Taliban leader Mullah Abdul Ghani Baradar) ने काबुल में मानवीय मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स (United Nations Under-Secretary-General Martin Griffiths) के साथ एक बैठक की, जहां संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में लोगों को मानवीय सहायता के लिये जरूरी चीज़ों की सप्लाई करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More