Taliban ने किडनैपर्स को मारकर सरेआम लटकाया चौराहे पर

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (कनक मंजरी): तालिबान (Taliban) ने कथित तौर पर पश्चिमी शहर हेरात (Western City Of Herat) में चार कथित अपहरणकर्ताओं की लाशों को आम लोगों के बीच साफ चेतावनी देने के लिये खुलेआम क्रेन की मदद से लटका दिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मारे गये लोग एक व्यवसायी और उसके बेटे का कथित तौर पर अपहरण कर रहे थे। जिसके बाद तालिबान के साथ आमने सामने की मुठभेड़ में इन मार गिराया गया। और उनके शवों में क्रेन की मदद से खुलेआम चेतावनी के तौर पर लटका दिया गया।

एक तालिबानी अधिकारी ने खुलतौर पर कहा कि अफगानिस्तान में फिर से कड़ी सज़ा देने का दौर शुरू होगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हेरात के उप राज्यपाल मौलवई शायर अहमद इमर (Maulwai Shayar Ahmad Imar, Deputy Governor of Herat) के हवाले से सामने आया कि तालिबानी लड़ाकों ने कथित अपहरणकर्ताओं को ढूंढ निकाला और उन सभी को मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारी ने कहा, “हमने अन्य अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) को चेतावनी देने के लिये उनके शवों को हेरात के चौराहों पर लटका दिया।”

15 अगस्त को अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद से तालिबान अपने पिछले कार्यकाल के मुकाबले इस बार शासन का नरम रवैया अख़्तियार करने का वादा किया है, लेकिन देश भर में मानवाधिकारों के हनन (Human Rights Abuses) की कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।

तालिबान के कुख्यात धार्मिक पुलिस प्रमुख मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी (Police Chief Mulla Nooruddin Turabi), जो अब अफगानी जेलों के प्रभारी हैं, ने बीते गुरुवार (23 सितंबर 2021) को कहा था कि अफगानिस्तान में फांसी और कड़ी सज़ायें देने का दौर फिर से शुरू किया जायेगा क्योंकि ये सुरक्षा के लिये बेहद जरूरी हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More