एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बीते शुक्रवार (23 जुलाई 2021) को अफगानिस्तान के दो प्रांतों में अफगान वायु सेना के हवाई हमलों में 30 से ज़्यादा तालिबानी (Taliban) आतंकी मारे गये और 17 गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गये। इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि अफगानी रक्षा मंत्रालय ने की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि, उत्तरी जज्जान प्रांत की प्रांतीय राजधानी शिबरघन के बाहरी इलाके में मुर्गब और हसन तब्बिन गांवों में युद्धक विमानों द्वारा आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। जहां तालिबान को नुकसान का सामना करना पड़ा।
बयान के मुताबिक दक्षिणी हेलमंद प्रांत (Southern Helmand Province) की राजधानी लश्कर गाह के बाहरी इलाके में अफगानी वायु सेना के हमले में दो गैर-अफगान आतंकवादियों समेत 14 तालिबानियों की मौत हो गयी और साथ ही दो अन्य घायल हुए। इस दौरान आतंकवादियों के तीन वाहन, छह मोटरसाइकिल, दो बंकर और भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद भी तबाह हो गये।
ये हवाई हमले उस वक़्त हुए जब अफगानिस्तान में तालिबानी आंतकी वारदात में इज़ाफा हुआ है। नाटो और अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ अपने हमले को तेज कर दिये। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान के 419 जिला केंद्रों में से आधे से ज़्यादा को अपने नियंत्रण में ले चुका है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तालिबान ज़्यादा इलाके पर कब्जा कर रहा है, उसी तर्ज़ पर अफगान सुरक्षा बल (Afghan Security Forces) काबुल समेत उन इलाकों में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं जहां ज़्यादा आबादी है।