एजेंसियां/न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): समाचार एजेंसी टोलोन्यूज ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि गजनी शहर में कई सुरक्षा चौकियों पर तालिबान (Taliban) के हमलों को रविवार (7 जुलाई 2021) सुबह पीछे धकेल दिया गया। प्रांतीय पुलिस के बयान में कहा गया है कि तालिबान ने रविवार सुबह तड़के पीडी3, पीडी6, पीडी1 और पीडी5 सुरक्षा चौकियों पर हमला किया, तालिबान को संयुक्त सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा और उनके हमलों को पीछे धकेल दिया गया।
बयान में प्रांतीय पुलिस प्रमुख फजल अहमद ने लोगों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल शहर की रक्षा करेंगे उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के आने के बाद तालिबानी इलाके से भाग गये। इस खूनी संघर्ष में कई तालिबानी आंतकी (Talibani Terrorist) मारे गये और बुरी तरह घायल हुए। इन झड़पों में संभावित सुरक्षा बल के हताहत होने की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।
इस बीच गजनी में एक सैन्य कमांडर जनरल शीर मोहम्मद अंदेवल ने प्रतिज्ञा की कि सुरक्षा बल शहर की "बहादुरी" रक्षा करेंगे। तालिबान ने अभी तक इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि अमेरिकी और नाटो सुरक्षा बलों (US and NATO security forces) की वापसी के बाद तालिबान के एक बार फिर से सिर उठाने की संभावनायें जतायी जा रही थी, जिसके बाद कई ऐसे घटनाक्रम सामने आये जिससे इस संभावना को सच्चाई में बदलते देखा जा रहा है।