एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गुश्ता जिले (Gushta district of Nangarhar province) में डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी बलों द्वारा लगाये गये कांटेदार तारों को हटाते हुए तोड़फोड़ की। खामा प्रेस के मुताबिक पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) द्वारा इसे खड़ा करने और चौड़ा करने के बाद कांटेदार तार को नुकसान पहुँचाते हुए हटाया गया और इन तारों को तालिबान अफगानिस्तान में ले आया
जनरल डायरेक्टरेट ऑफ इंटेलिजेंस (जीडीआई) के प्रांतीय प्रमुख डॉक्टर बशीर सीमावर्ती जिले गुश्ता में ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थे। खामा प्रेस ने उन खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने घटना के बाद सोमवार (20 दिसंबर 2021) देर रात कुनार प्रांत में तोपखाने से कई फायर किये। पाकिस्तान ने पूरी डूरंड लाइन (Durand Line) पर अपने कांटेदार तारों की तारबंदी (Barbed Wire Harness) लगभग पूरी कर ली हैं, ये तारबंदी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगभग 2,400 किलोमीटर तक फैली हुई।